Hezbollah Chief Nasrallah Death: पश्चिम एशिया की लड़ाई अपने सबसे भयानक दौर में है... पिछले साल 7 अक्टूबर को इज़रायल पर हमास के भयानक हमले के जवाब में इजरायल ने जब गाज़ा पर हमला शुरू किया तो कसम खाई थी कि वो हमास को तबाह करके रहेगा... लेकिन आज क़रीब एक साल बाद भी गाज़ा में इज़रायल की सेना तैनात है... इस बीच क़रीब 45 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें हमास के कई बड़े लड़ाके भी शामिल हैं... लेकिन युद्ध ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा... अपनी सुरंगों में छिपकर ऑपरेट कर रहा हमास अब भी इज़रायल को चुनौती दे रहा है... ऐसे में चौंकाने वाली बात ये है कि हमास से कहीं ज़्यादा ताक़वर हिज़्बुल्लाह को इज़रायल ने महज़ 10 से 11 दिन में तबाह कर दिया है... हिज़्बुल्लाह के साथ छिटपुट लड़ाई तो पहले से ही चल रही थी लेकिन 17 सितंबर को हुए पेजर हमलों के बाद जो सिलसिला शुरू हुआ तो वो हिज़्बुल्लाह चीफ़ हसन नसरल्लाह की मौत के साथ एक मुक़ाम पर पहुंचा लग रहा है... दस दिन का ये ऑपरेशन कैसे अंजाम दिया गया... देखिए हमारी ये ख़ास रिपोर्ट -