Israel Hezbollah War: मध्य पूर्व युद्ध के एकतरफा होते ही इजरायली रक्षा बलों ने लेबनान को पूरी तरह से खंडहर में बदल दिया है। चाहे वह लेबनान हो या गाजा, निवासी हर गुजरते दिन तेज होते इजरायली हमलों से जूझ रहे हैं। हजारों नागरिकों के मारे जाने और घायल होने के बाद लेबनान और हिजबुल्लाह आखिरकार युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। लेबनान के एक शीर्ष अधिकारी ने 18 नवंबर को रॉयटर्स को बताया कि लेबनान और हिजबुल्लाह इजरायल के साथ युद्धविराम के अमेरिकी प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं। लेबनान संसद के अध्यक्ष नबीह बेरी के सहयोगी अली हसन खलील ने लड़ाई को समाप्त करने के लिए इस प्रयास को अब तक का सबसे गंभीर प्रयास बताया। बेरी को हिजबुल्लाह का समर्थन प्राप्त है, जिसे ईरान का समर्थन प्राप्त है और वह युद्धविराम के लिए बातचीत कर रहा है।