अमेरिकी विदेश मंत्री इज़रायल पहुंचे हैं यूके के विदेश मंत्री भी वहां हैं कोशिश है कि जल्द से जल्द इज़रायल - हमास युद्ध विराम पर डील पक्की हो. अभी इस पर दोहा में बात हुई है और अब आगे की बातचीत मिस्र के काहिरा में होगी.