Waqf Properties की अब एक क्लिक में मिलेगी जानकारी, 'UMEED' Portal Launch | NDTV India

Waqf Board: केन्द्र सरकार ने वक्फ को लेकर एक और बड़ा फैसला किया है... जिसमें आज अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजीजू ने UMEED पोर्टल लॉन्च किया. इस पोर्टल UMEED का पूरा नाम है- यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट, एम्पावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट जिसे 1995 के कानून के तहत बनाकर लॉन्च किया गया है... ये एक सेंट्रल पोर्टल है... जिसे वक्फ में पारदर्शिता का लक्ष्य पूरा करने के लिहाज से लॉन्च किया गया है... और इस पर देश भर में मौजूद वक्फ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इसके तहत अब सभी वक्फ प्रॉपर्टीज को 6 महीने के अंदर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ये मोबाइल और ईमेल ID के जरिए इसका वर्फिकेशन होगा.. इस पोर्टल का ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड विरोध कर रही है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि ये नया पोर्टल कानून का उल्लंघन है.. क्योंकि वक्फ से जुड़े मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है... 

संबंधित वीडियो