Israel Hamas War: Hezbollah का बड़ा Rocket Attack, Galilee में एक साथ 40 से अधिक रॉकेट दागे

  • 5:34
  • प्रकाशित: अप्रैल 13, 2024
इज़रायल पर हिज़बुल्ला का बड़ा हमला, इज़रायल के उत्तरी इलाक़े गैलिली के ऊपर एक साथ 40 से अधिक रॉकेट दागे गए. हिजबुल्ला ने रॉकेट हमलों की जिम्मेदारी ली. इजरायली डिफेंस फोर्स ने की रॉकेट हमलों की पुष्टि कुछ रॉकेट को आयरन डोम एयर डिफेंस प्रणाली ने ध्वस्त किया, कुछ रॉकेट खुले इलाकों में या फिर लेबनान के अंदर गिरे. हमले में घायल नहीं हुआ है: इज़रायली सेना. आईडीएफ के वार रूम ने हमले का वीडियो भी जारी किया है।

संबंधित वीडियो