Israel-Iran War: लेबनान (Lebanon) में हिज़्बुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ तो गाजा (Gaza) में हमास (hamas) के खिलाफ इज़रायल के हमले तेज हो गए हैं । अब हमास और हिज़्बुल्लाह भी इज़रायल पर लगातार रॉकेट दाग रहे हैं। चारों ओर आसमान में रॉकेट तो जमीन पर सायरन की आवाज सुनाई पड़ रही है। उधर यमन में बैठा हूती भी शांत नही है । इज़रायल अपने ऊपर हो रहे हमलों के पीछे ईरान को ज़िम्मेदार मानता हैं । एक अक्टूबर को ईरान ने इज़रायल पर करीब 200 मिसाइलें दागी पर अभी तक इजरायल ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई नहीं की है। हालांकि इज़रायल लगातार कह रहा है कि वो ईरान के हमले का माकूल जवाब देगा. इज़रायल का हमास और हिज़्बुल्लाह के खिलाफ जारी जंग पर पूर्व डिप्लोमैट Anil Trigunayat और Group Captain M J Augustine Vinod (Rt) से Rajeev Ranjan की खास बातचीत