"खुफिया विफलता के कारण बड़े पैमाने पर मौतें हुईं": इज़राइल के पूर्व सैन्य खुफिया प्रमुख | Read

  • 21:01
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2023

ज़राइल के पूर्व सैन्य खुफिया प्रमुख ने आज दोपहर एक विशेष साक्षात्कार में एनडीटीवी को बताया कि इजराइल की ओर से खुफिया विफलता के कारण शनिवार को हमास के हमले में बड़े पैमाने पर मौतें हुईं. मेजर जनरल अमोस याडलिन (सेवानिवृत्त) ने कहा कि जमीन, समुद्र और हवा से हमास का हमला "11 सितंबर (9/11), पर्ल हार्बर जैसा आश्चर्यजनक हमला" था. उन्होंने कहा कि हमास आईएसआईएस की तरह एक आतंकवादी संगठन है, जो अपने अत्याचारों में और भी अधिक क्रूर है. उन्होंने कहा, "वे महिलाओं, बच्चों को बहुत ही निर्मम तरीके से मार रहे हैं. इजराइल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा." 

संबंधित वीडियो