Israel Gaza War: गाजा का आखिरी अस्पताल भी तबाह, इलाज करा रहे 200 लोग बाहर | Israel Hamas

  • 6:11
  • प्रकाशित: अप्रैल 14, 2025

Israel Gaza War: ग़ाज़ा पर इज़राइल के हमले लगातार जारी है. रविवार को हुए हमलें की चपेट में ग़ाज़ा शहर का अल-अहली अरब बैपटिस्ट अस्पताल भी आ गया. ये ग़ाज़ा में पूरी तरह से काम कर रहा आख़िरी अस्पताल था. हमले के बाद अस्पताल में इलाज करा रहे करीब 200 फिलिस्तीनियों को बाहर निकलना पड़ा. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों को मुताबिक इज़राइली हमलों में ग़ाज़ा के तकरीबन सभी अस्पताल बर्बाद हो गए हैं. 7 अक्टूबर 2023 के बाद से इज़राइल-हमास की जंग जारी है. एक आंकड़े के मुताबिक फ़िलिस्तीन में अब तक 50,944 लोगों की मौत हो चुकी है...1 लाख से ज्यादा घायल है. लाखों फ़िलिस्तीनी बेघर हो चुके हैं.

संबंधित वीडियो