Syria की राजधानी दश्मिक पर इजरायल का हमला, News Anchor Safaa Ahmad की मौत

  • 2:17
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2024

इजरायल लेबनान में तो पहले से ही बम और मिसाइलें बरसा रहा है. अब सीरिया की राजधानी दश्मिक पर भी हमला (Israel Attack On Damascus) कर दिया है. इन हमलों में सीरियाई अरब न्यूज एजेंसी (SANA) की एंकर सफा अहमद की मौत (News Anchor Safaa Ahmad Death) हो गई है. उनके साथ ही कुछ अन्य नागरिक भी इन हमलों में मारे गए हैं,वहीं 9 लोगों के घायल होने की खबर है, ये जानकारी सरकारी मीडिया के हवाले से सामने आई है.

संबंधित वीडियो