Israel Attack In Rafah: राफ़ा में Israel Army का Refugee Camps पर Attack, हमले में 25 की मौत, 50 घायल

Israel Hamas War Update: ग़ाज़ा (Gaza Strip)के दक्षिणी शहर राफ़ा में इज़रायली सेना ने विस्थापित फ़िलिस्तीनियों के लिए बने शिविरों पर हमला किया है। इस  हमले में करीब 25 लोगों की मौत की ख़बर है और 50 लोग  घायल भी हुए हैं। वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि मामले की समीक्षा की जा रही है, लेकिन इस बात का कोई संकेत नहीं है कि इजराइल डिफेंस फोर्स ने हमला किया था। इजराइल ने किसी अन्य हमले या उनके निशाने को लेकर कोई जानकारी भी नहीं दी।  

संबंधित वीडियो