आम बजट में किसानों और कृषि क्षेत्र को तवज्जो दी गई है। इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं किया गया है और सर्विस टैक्स 14.5 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी हो गया है। मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए सिनेमा, केबल, मोबाइल, इंटरनेट, हवाई और रेल यात्रा सब महंगा होने जा रहा है। लेकिन इन सबके बीच सरकार ने किसानों की आय पांच साल में दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है।