राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Elections 2024) के मद्देनजर अशोक गहलोत-सचिन पायलट (Ashok Gehlot-Sachin Pilot Saga) के बीच का विवाद सीएम के कुछ करीबी और सहयोगियों को मुश्किल में डाल सकता है. कांग्रेस आलाकमान ने कथित तौर पर उम्मीदवारों की सूची में गहलोत के करीबियों में एक नेता के नाम पर आपत्ति जताई. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पूछा कि जो लोग पार्टी के खिलाफ काम करते हैं, वे ऐसी लिस्ट में कैसे शामिल हो सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि शहरी विकास व संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के अलावा दो अन्य मंत्रियों के टिकट भी खतरे में पड़ सकते हैं.