18th Lok Sabha First Session: NEET Exam में धांधलियों के नारों के बीच Dharmendra Pradhan ने ली शपथ

18th Lok Sabha First Session: आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। प्रोटेम स्पीकर, फिर संसदो ने शपथ ली। पीएम ने आज कहा देश चलाने के लिए सहमति ज़रूरी। तो संसद के अंदर जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शपथ ली... उस दौरान विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया और नीट परीक्षा में धांधलियो के लेकर नारे लगाये ।

संबंधित वीडियो