कभी सेना की शहादत का जिक्र, कभी सर्जिकल स्ट्राइक का बखान, कभी धर्म का इस्तेमाल, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के ऐसे चुनाव प्रचार को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कांग्रेस शिकायतें लेकर चुनाव आयोग पहुंची है लेकिन उसे अभी भी इस पर फैसले का इंतजार है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को चुनाव आयोग से कहा है कि वो सोमवार तक फैसला ले ले. अब तक 11 शिकायतें सबूतों के साथ दर्ज कराई गई हैं, शिकायत दर्ज कराए जाने के 31 दिन बाद भी आयोग ने सिर्फ 2 शिकायतों पर फैसला दिया है. इस रफ्तार से बाकी की शिकायतें निपटाने में 270 दिन लग जाएंगे.