Iran Israel War Update: इज़रायल बनाम ईरान- जंग का नया मैदान | Muqabla

  • 32:18
  • प्रकाशित: अप्रैल 20, 2024
Iran Israel War Latest Update: 31 साल की गहरी दोस्ती और फिर 45 साल से जारी दुश्मनी..ये हक़ीक़त है इज़रायल और ईरान की. कभी एक-दूसरे के साथ थे और अब एक दूसरे पर हमलावर हैं. र्ईरान में इस्लामिक क्रांति के बाद इज़रायल और ईरान के रिश्ते पूरी तरह ख़त्म हो गए. ईरान ने फिलिस्तीन को आधार बनाकर इज़रायल का हर जगह विरोध शुरू कर दिया. वहीं इज़रायल भी ईरान के ख़िलाफ़ अमेरिका के साथ मज़बूती से खड़ा हो गया. अब दोनों देशों के बीच जंग का ख़तरा बढ़ रहा है. वजह है ईरान का इज़रायल पर हमला और इज़रायल का पलटवार.

संबंधित वीडियो