7 अक्टूबर 2023 ये वही तारिख है जब हमास ने इज़रायल पर घातक हमला किया था.इस हमले के ठीक दो दिन बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक कसम खाई थी- ‘हम मिडिल ईस्ट का चेहरा बदलकर रख देंगे.’ नेतन्याहू के इस कसम में हमास का खात्मा, लेबनान में हिजबुल्लाह की कमर तोड़ने और सीरिया में गोलान हाइट्स को वापस लेने जैसे तीन बड़े फैसले शामिल थे. इसके लिए नेतन्याहू ने रणनीति तैयार की. अपनी कसम को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर दिया. और आज आलम यह है कि उन्होंने मिडिल ईस्ट का चेहरा बदलकर रख दिया है. गाजा में हमास की कमर तोड़ी. लेबनान में हिजबुल्लाह को घुटनों पर लाया. अब सीरिया में गोलान हाइट्स पर वापस कब्जा कर इजरायल ने अपना दमखम दिखा दिया है. मिडिल ईस्ट में इन घटनाक्रमों ने नेतन्याहू के एक साल पुराने कसम की याद ताजा कर दी है.