Israel-Hamas के बीच Ceasefire टूटने पर इज़राइल क्यों कर रहा हैं Gaza Strip पर हमला? Experts से जानें

  • 30:35
  • प्रकाशित: मार्च 23, 2025

Watan Ke Rakhwale: इज़राइल और हमास के बीच जारी युद्धविराम खत्म हो गया । एक बार फिर से इज़राइल ने ग़ाज़ा पट्टी पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी हैं। केवल मंगलवार से इज़राइल हमले में 600 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं। जनवरी महीने से हुए युद्धविराम तोड़ने के लिये दोनों पक्ष एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे है । अब इज़राइल कह रहा है जब तक ग़ाज़़ा से हमास का कंट्रोल खत्म नही हो जाएगा और हमास सारे बंधकों को रिहा नहीं करेगा, तब तक हमले जारी रहेगा। वही हमास कह रहा है कि इज़राइल युद्धविराम की शर्तो का उल्लघंन कर रहा है। हालत ये है कि फ़िलस्तीनी लोग फिर से अपना घर छोड़ने को मजबूर है और सुरक्षित ठिकाने की तलाश में भटक रहे हैं...

संबंधित वीडियो