Iran-Israel War Update: Tel Aviv तक पहुंचा Houthi का हमला, इज़रायली सेना को Drone से हमले का शक

  • 3:23
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2024

 

Iran-Israel Tension: इज़रायल की राजधानी तेल अवीव (Tel Aviv) में धमाका में आज सुबह ज़ोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 1 व्यक्ति की मौत और 7 लोगों के घायल होने की ख़बर है। इज़रायली सेना को शक है कि हमला ड्रोन के ज़रिए किया गया है। इसी एंगल से सेना जांच भी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक हूती ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है। इससे पहले भी कई बार हूतियों ने इज़रायल पर मिसाइल दागे हैं. पिछले 9 महीनों से इज़रायल-हमास के बीच युद्ध जारी है। हमले के बाद नेतन्याहू का अमेरिका दौरा टाले जाने की भी खबर है।

संबंधित वीडियो