Iran Israel War | 'Oil और Trade पर पड़ रहा असर': Dr. Wael Awad | NDTV India

  • 1:32
  • प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2024

 

Iran Israel War Latest Update: इज़रायल ने ईरान पर हमला बोला है. इज़रायल का दावा है कि उसने ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. इज़रायल डिफ़ेंस फोर्स ने कहा है कि ये हमारा पलटवार है. एक अक्टूबर को ईरान ने इज़रायल पर हमला बोला था. ये हमला हिजबुल्लाह प्रमुख के इज़रायल के हमले में मारे जाने के बाद हुआ. ईरान ने कहा था कि इज़रायल हमले की गलती ना करे लेकिन एक अक्टूबर से ही ये तय था कि इज़रायल चुप नहीं बैठेगा और आखिरकार उसने ईरान पर हमला कर दिया है.

संबंधित वीडियो