ईरान में फंसे 17 भारतीयों पर आई Good News, विदेश मंत्री S Jaishankar और ईरान के विदेश मंत्री के बीच हुई बात

  • 3:30
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2024
इज़रायल-ईरान के बीच जारी ताजा तनाव के बीच कल भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकरने (S Jaishankar) ईरान के विदेश मंत्री डॉक्टर.अब्दुल्लाहियन से फोन पर बात की, बातचीत में तनाव कम करने की कोशिशों के साथ ही भारत ने ईरान द्वारा अपने कब्जे में लिए गए एक इज़रायली जहाज को लेकर भी चर्चा हुई. इस जहाज में चालक के 17 सदस्य भारतीय हैं. एस जयशंकर ने ईरान से इन सभी लोगों को तुरंत रिहा करने की मांग की अब ईरान की तरफ से भी इस बात की तसदीक की गई है कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत हुई है और वो भारत सरकार के अनुरोध पर विचार कर रहा है. दरअसल ईरान ने इज़रायल पर हमले के पहले ही स्टेट ऑफ होरमूज से एक इज़रायली जहाज को कब्जा कर लिया था, ये जहाज इज़रायल से भारत आ  रहा था आपको बता दें कि तनाव करने के लिए एस जयशंकर ने इज़रायल के विदेश मंत्री से भी बात की है.

संबंधित वीडियो