हमास (Hamas) प्रमुख हानिया (Haniyeh) और हिज़ुबुल्ला (Hezbollah) के एक बड़े कमांडर की मौत के बाद पश्चिम एशिया में युद्ध की आशंका और तीव्र हो गई है. ईरान (Iran) और कई दूसरे संगठन इसके लिए इज़रायल (Israel) को ज़िम्मेदार मानते हैं और उस पर सीधा हमला करने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में कई एयरलाइंस ने इज़ारयल के लिए अपनी उड़ान रोक दी है. पूरी जानकारी दे रहे हैं हमारे सहयोगी उमा शंकर सिंह.