इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही मुंबई इंडियंस ने अपने जीत के कारवां को आगे बढ़ाते हुए बहुत ही अहम मुकाबले में दिल्ली को 5 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पोजीशन पर कब्जा कर लिया. दिल्ली से मिले 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही, जब रोहित शर्मा जल्द ही आउट हो गए, लेकिन इसके बाद विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक 36 गेंदों पर 53 और सूर्यकुमार यादव के 32 गेंदों पर 53 रन ने मुंबई की जीत को आसान बना दिया. इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के कोटे में 162 रन बनाए. ओपनर शिखर धवन ने आखिर तक नाबाद रहते हुए अच्छी 69 रन की पारी खेली, तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने उपयोगी 42 रन बनाए. मुंबई के लिए क्रुणाल पंड्या ने 2 और बोल्ट ने 1 विकेट चटकाया.