International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV

  • 4:07
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2024

Top International Headlines Of The Day: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी (Pam Bondi) को अमेरिका के अटॉर्नी जनरल (Attorney General) पद के लिए नामित किया है. पूर्व सांसद मैट गेट्ज (Matt Gaetz) ने बृहस्पतिवार को इस पद के लिए नामांकन प्रक्रिया से हटने की घोषणा की जिसके बाद ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को नामित किया. ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को अमेरिका के अगले अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है.'' 

संबंधित वीडियो