आम आदमी पर महंगाई की मार: आटे पर GST, महंगी होगी रोटी

  • 4:36
  • प्रकाशित: जुलाई 01, 2022
जीएसटी परिषद ने कुछ सामानों पर छूट को वापस लेने जबकि कुछ अन्य पर दरें बढ़ाये जाने का फैसला किया है. इससे अब डिब्बाबंद और लेबल-युक्त गेहूं आटा, पापड़, पनीर, दही और छाछ पर पांच प्रतिशत कर लगेगा. दरअसल गेहूं की सरकारी खरीद 5 फीसदी से भी कम है और निजी कंपनियां दाम बढ़ा रही हैं. देखें हमारे संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला की रिपोर्ट

संबंधित वीडियो