पहलवान साक्षी मलिक (Sakshee Malikkh) के आगामी जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं ( Junior National Competitions) के बारे में चिंता जताने के एक दिन बाद, सरकार ने नवनिर्वाचित भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पैनल को निलंबित कर दिया है. सरकार की तरफ से रविवार को यह कदम उठाया. आइए जानते हैं सरकार ने क्यों उठाया यह कदम.