Canada में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को सता रहा निकाले जाने का डर, सराकर के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन

  • 2:21
  • प्रकाशित: अगस्त 30, 2024

Indian Students Protest in Canada: कनाडा में बीते 3 महीने से विरोध प्रदर्शन जारी है...कनाडा की नई पॉलिसी के खिलाफ भारतीय छात्र ये प्रदर्शन कर रहे हैं...दरअसल, कनाडा एक नई फेडरल इमिग्रेशन पॉलिसी लेकर आया है..इसी के खिलाफ सैकड़ों भारतीय छात्रों का प्रदर्शन जारी है...कनाडा की इस पॉलिसी के चलते भारतचीय छात्रों पर कनाडा से निकाले जाने का खतरा मंडराने लगा है...कई देशों के छात्र खास तौर पर भारत के छात्र, बेहतर भविष्य की उम्मीद में कनाडा जाने का सपना देखते हैं, लेकिन वहां इमिग्रेशन की पॉलिसी में बदलाव से 70,000 से ज्यादा ग्रेजुएट छात्रों का भविष्य अनिश्चितता की दिशा में चला गया है...उनको वापस स्वदेश लौटना पड़ सकता है

संबंधित वीडियो