भारतीय रेलवे ने 1 जून से 200 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के टिकट की बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है. IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक किए जाएंगे. ट्रेन चलने पर RPF की जिम्मेदारी भी बढ़ने वाली है. इसको लेकर NDTV से बातचीत में RPF के डीजी अरुण कुमार ने कहा, 'ज्यादातर नॉन-AC ट्रेनें हैं. कोई भी व्यक्ति दलाल से टिकट नहीं खरीदे. अगर दलाल से टिकट खरीदा तो टिकट रद्द हो जाएगा. सभी यात्री ट्रेन चलने से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचें.'