अब यह संयोग है या प्राइम टाइम की नौकरी सीरीज़ का असर है, यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना कि तीन साल की खामोशी के बाद रेलवे को नौकरियों का ऐलान करना पड़ा है. पिछले पंद्रह दिनों में रेलवे ने 90,000 बहाली का ऐलान किया है. इस संख्या को मंत्री जन काफी उत्साह से ट्वीट कर रहे हैं लेकिन देखना ये है कि क्या इसकी प्रक्रिया 6 महीने में पूरी होगी या हेडलाइन बनने के बाद तीन चार साल तक चलती रहेगी. मंत्रियों को यह ट्विट करना चाहिए कि हमारी सरकार का वादा है कि हम छह महीने के भीतर परीक्षा कराकर, अप्वाइंटमेंट लेटर दे देंगे. आप जानते हैं कि कई नौकरियों में पास करने के बाद भी छात्रों को अप्वाइंटमेंट लेटर नहीं मिला है.