Indian Drone Kharge: देश समय के साथ आत्मनिर्भर भारत के मंत्र पर काम कर रहा है. इसी कड़ी में अब भारतीय सेना खुद कामिकेज़ ड्रोन बना रही है. यह ड्रोन उड़ान भर कर दुश्मन के इलाके में घुस कर उसे खत्म करेगा. यह भारत का स्वदेशी ड्रोन है. इसमें घरेलू सिस्टम लगाया गया है. ये मानव रहित ड्रोन टारगेट पर जाकर नष्ट हो जाता है. भारतीय सेना की खड़गा कोरे ने ये स्वदेशी ड्रोन बनाए हैं. इसलिए इन्हें नाम दिया गया है खड़गा कामकाजी ड्रोन.