India Wins Women ODI World Cup Final: भारतीय क्रिकेट के लिए एक स्वर्णिम इतिहास बनाते हुए नेशनल विमेंस टीम ने एक रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला ODI वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया है. टीम इंडिया ने आखिरकार 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप फाइनल में मिली निराशा को पीछे छोड़ते हुए साउथ अफ्रीका को मात दी. खिताबी मुकाबला जीतने और प्रजेंटेशन सेरेमनी के बाद, कप्तान हरमनप्रीत की टीम को अपनी पूर्व कप्तान मिताली और झूलन को ट्रॉफी थमाते हुए देखा गया, जिन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की थी लेकिन वर्ल्ड कप जीतने से दूर रह गई थीं.