लंबे समय से अटके पड़े राफेल लडाकू विमानों के सौदे पर शुक्रवार को दस्तख़त हो गए. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां ली ड्रियान के बीच रक्षा मंत्रालय में सौदे पर अंतिम मुहर लग गई. बीस साल बाद भारतीय वायुसेना को नया लड़ाकू विमान मिलने पर पर्रिकर काफी ख़ुश नज़र आए.