आतंकी सरगना मसूद अज़हर क्या सच में मारा गया है? भारत के कई मीडिया आउटलेट इस बाबत ख़बर छाप रहे हैं. कुछ सीधे तौर पर तो कुछ गोलमोल भाषा में. ऐसी रिपोर्ट करने वाले अधिकतर मीडिया आउटलेट ख़बर की पुष्टि नहीं बता रहे. कुछ भाषाई स्तर पर ऐसी चालाकी बरत रहे हैं कि सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे. मतलब मसूद के मरने की ख़बर भी चल जाए और उनकी पत्रकारिता के उसूल भी बचे नज़र आएं. असल में पाकिस्तान के कुछ ट्विटर हैंडल पर इस तरह के पोस्ट किए गए हैं जिनमें आतंकी सरगना मसूद अज़हर के एक बम धमाके में मारे जाने की बात लिखी गई है. समय भी बताया गया है कि सुबह पांच बजे मस्जिद से वापस जाते समय जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख बहावलपुर में एक बम विस्फोट में मारा गया. बम विस्फोट अज्ञात लोगों ने किया. लेकिन इस खबर की क्या है सच्चाई? देखिए ये रिपोर्ट...