जी20 सम्मेलन(G20? के लिए दुनिया के दिग्गज नेता इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं. शनिवार को बैठक के दौरान जी20 के सदस्य देशों ने नई दिल्ली लीडर्स घोषणापत्र(G20 New Delhi Leaders Declaration) को मंजूरी दे दी. इसे भारत की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. बैठक में जी20 सदस्यों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी है. बैठक के पहले दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि हमारा फोकस 'एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य' पर है. उन्होंने जानकारी दी कि आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति बनी है.