G20 Summit Brazil में Russia Ukraine War समेत दुनिया भर में भुखमरी मिटाने का उद्देश्य

  • 2:28
  • प्रकाशित: नवम्बर 19, 2024

G20 Summit Brazil: ब्राजील में आज से 19वीं G20 समिट शुरु हो गई है. इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियो डि जेनेरियो पहुंच चुके हैं. समिट दो दिन 18 और 19 नवंबर तक चलेगी. पिछली बार G20 समिट का आयोजन भारत में हुआ था. समिट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी रियो पहुंचे हैं.जानिए Russia Ukraine War समेत दुनिया भर में भुखमरी मिटाने का उद्देश्य के साथ और किन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा