IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान शुभमन गिल को वनडे फॉर्मेट का भी कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा उपकप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर के कंधों पर रखी गई है. आगामी सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी टीम में चुना गया है. ये दोनों खिलाड़ी बतौर बल्लेबाज शिरकत करेंगे.