India Pakistan Tension: हम India Army के साथ लेकिन हमारी कूटनीति कमजोर: Salman Khurshid | Congress

Salman Khurshid Book Contesting Democratic Deficit: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब contesting Democratic Deficit लॉन्च हुई. इस मौके पर एनडीटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि गठबंधन आसान चीज नहीं होती खासकर जिसके खिलाफ हमे लड़े हो. इसमें समय लगता है. हमें गठबंधन को लंबा चलाना होगा तभी अगले चुनाव में उसका फायदा होगा. साथ ही उन्होंने भारत और तुर्की के संबंधों और भारत के कूटनीति पर बातचीत की.

संबंधित वीडियो