India Pakistan Tension: 26/11 जैसी आशंका, Gujarat-Rajasthan Border पर मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर रोक

India Pakistan Conflict: रक्षा चिंताओं के चलते गुजरात-राजस्थान सीमा के पास मछली पकड़ने वाली नौकाओं को रोका गया और रात में बोट लाइट्स पर प्रतिबंध लगाया गया। महाराष्ट्र की करीब 6000 नावें समुद्र में हैं, जिनमें 1000 संपर्क से बाहर। भारतीय नौसेना और वायुसेना ने मछुआरों को ड्रोन दिखने पर संपर्क करने का निर्देश दिया। यह अलर्ट 26/11 जैसे आतंकी हमले की आशंका के कारण जारी किया गया। प्रदीप तपाके, महाराष्ट्र फिशिंग सोसाइटी, वर्सोवा निदेशक से बातचीत

संबंधित वीडियो