India-Pakistan Tension: 9 Terror Camps तबाह, 100 आतंकी ढेर, Operation Sindoor पर DGMO बोले

DGMO Press Conference India: भारत-पाकिस्तान तनाव और ऑपरेशन सिंदूर पर रविवार शाम भारतीय सेना ने प्रेस कॉफ्रेंस की. इस प्रेस कॉफ्रेंस में भारतीय सेना तीन अंग थल सेना, वायु सेना और जल सेना के अधिकारी शामिल थे. थल सेना से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, DGMO, जल सेना से वाईस एडमिरल एएन प्रमोद डीजी, नेवल ऑपेरशन और वायु सेना से एयर मार्शल एके भारती डीजी, एयर ऑपेरशन इस प्रेस कॉफ्रेंस में शामिल थे. तीनों अधिकारियों ने पीपीटी के जरिए पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी. जिसके जरिए भारतीय सेना की कार्रवाई के सभी सबूत भी दिखाए गए.

संबंधित वीडियो