India Pakistan Ceasefire: Trump का आतंक पर अपनाया रुख भारत को क्यों है नागवार? | Khabron Ki Khabar

India Pakistan Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज सीरिया के राष्ट्पति अल शरा उर्फ अल जुलानी से हाथ मिलाया। उन्हें शानदार आदमी बताया। ये वही अल जुलानी हैं जिनपर ट्ंप ने ही अपने पहले कार्यकाल पर 85 करोड रुपये का इनाम रखा था क्योंकि तब जुलानी इनके लिए आतंकवादी थे। अब क्रांतिकारी हैं। लेकिन यहीं ट्रंप भारत को बार बार उपदेश देते हैं कि कैसे शांति बनाकर रहा जाता है। और ये भी बताते हैं कि कैसे उन्होंने सीजफायर कराया है। 

संबंधित वीडियो