देश की पहली ग्रीन हाइड्रोजन कार में सवार होकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद भवन का सफर तय किया. इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि यह कार टोयटा से मिली है. पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर गडकरी इस कार का इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें कि एक बार कार की फुल टंकी हो जाने के बाद 600 km का सफर तय होगा. 2 रु प्रति किलोमीटर इसकी कीमत पड़ेगी. इसकी टंकी 5 मिनट में फुल हो जाती है.