देश में लॉकडाउन के बाद अलग-अलग राज्यों से मजदूरों के पलायन के कई मामले सामने आ रहे हैं. मजदूर साधन न होने की वजह से पैदल ही मीलों दूर लंब सफर तय करने को मजबूर हैं. दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड से होते हुए एक समूह झांसी जा रहा है. झांसी करीबन 500 किलोमीटर दूर है. सभी कामगार पानीपत में काम करते थे और अब काम बंद होने और रुपये-पैसे न होने की वजह से वह अपने-अपने घरों को लौटने को मजबूर हैं.