केन्द्रीय कैबिनेट ने एनिमेशन,विजुअल इफेक्ट्स,गेमिंग,कॉमिक्स के लिए सेंटर ऑफ एक्सलेंस की शुरुआत को मंजूरी दी है। जानें कि यह पहल क्रिएटर्स के लिए कैसे नए अवसर और संभावनाएँ खोलेगी। NCoE का उद्देश्य और महत्व के साथ एनिमेशन और गेमिंग सेक्टर में क्या संभावनाएँ हैं और इमर्सिव तकनीक में रिसर्च के लिए कैसे इस इको-सिस्टम को तैयार किया जा रहा है। Democrazy में Tabish Husain के साथ देखिए इस पर लोगों की क्या राय है और इस सेक्टर में संभावनाओं को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है।