India China Relations: Kazan में PM Modi- Xi Jinping की मुलाकात के बाद China ने फिर दिखाई चालाकी

  • 32:47
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2025

Watan Ke Rakhwale: ऐसा लग रहा था कि भारत और चीन के बीच रिश्तों पर जमी बर्फ पिघल रही है तो अचानक से चीन की ओर से आई दो खबरों से दोनो देशों के संबंधों में एक बार फिर से तनातनी आ गई है । चीन ने होतान प्रांत में दो नई काउंटी का ऐलान किया है। इसका कुछ हिस्सा भारत के लद्दाख में आता है। वही वयः ब्रह्मपुत्र नदी में ऐसा खतरनाक बांध बनाने जा रहा है जो भारत के लिये खतरा बन सकता है। भारत ने दोनो को लेकर अपना विरोध जताया है । अब ऐसा फिर से लग रहा है कि चीन भरोसे के लायक है नही। उसे जब जब मौका मिलता है वह भारत को नुकसान पहुंचाने से बाज नही आता हैं

संबंधित वीडियो