India-China Agreement: चार साल के गतिरोध के बाद आखिर भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में देपसांग और डेमचोक को लेकर समझौता हो ही गया...बातचीत की लंबी प्रक्रिया के बाद दोनों देशों में सहमति बन पाई है...समझौते के बाद सैनिकों की वापसी भी शुरू हो गई है...जल्द ही पेट्रोलिंग भी शुरू हो जाएगी...आखिर ये पूरा विवाद क्या था...कितने इलाकों में विवाद था....ये समझौता भारत के लिए कितनी बड़ी जीत है...चीन कदम पीछे खींचने को क्यों मजबूर हुआ है...हर सवाल का जवाब हम जानेंगे NDTV EXPLAINER में....