कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की मौजूदगी में ख़ालिस्तानी समर्थक नारेबाज़ी का भारत ने कड़ा विरोध जताया है. साथ ही विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उप उच्चायुक्त को तलब कर लिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा अलगाववाद, आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा दे रहा है. कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों से भारत-कनाडा (India-Canada) संबंधों पर बुरा असर पड़ रहा है. दरअसल टोरंटो में आयोजित खालसा दिवस समारोह में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ-साथ विपक्षी नेता पियरे पोइलीवरे की मौजूदगी में खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे.