India Bangladesh Relation: PM Modi-Muhammad Yunus की मुलाकात से सुधरेंगे भारत-बांग्लादेश के रिश्ते?

  • 26:10
  • प्रकाशित: अप्रैल 06, 2025

Watan Ke Rakhwale: भारत और बांग्लादेश में जारी तनाव के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच बैंकाक में मुलाकात हुई । जब से बांग्लादेश में शेख हसीना की सत्ता गई है उसके बाद पहली बार मोदी की यूनुस से बात हुई है । भारत ने बांग्लादेश को साफ-साफ कहा कि वहां पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हो । अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों की जांच हो। पीएम ने बांग्लादेश की ओर से होने वाले अवैध घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया। कहा कि वह माहौल खराब करने वाले बेतुके बयान देने से बचें । वही बांग्लादेश ने शेख हसीना के प्रत्यपर्ण का मुद्दा उठाया । बांग्लादेश की ओर कहा गया कि अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया। यह मुलाकात तब और अहम हो जाती है जब पिछले हफ्ते ही यूनुस चीन जाकर भारत के खिलाफ उकसावे वाले बयान दे चुके हैं । इतना ही नही यूनुस अब पाकिस्तान के साथ भी नजदीकियां बढ़ाने में लगे हैं । उस पाकिस्तान के साथ जिसने लाखों बंगाली मारे और महिलाओं के साथ बलात्कार किया । बांग्लादेश की पाकिस्तान और चीन के साथ बढ़ती नजदीकी भारत को असहज करती है। वैसे भी जब से बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है तब से उसके रिश्ते भारत के साथ लगातार तनातनी के बने हुए हैं