BIMSTEC Summit: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात आखिरकार हो ही गई। दोनों BIMSTEC समिट में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक पहुंचे हैं लेकिन बांग्लादेश की कोशिश थी कि प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात हो जाए। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद यूनुस को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया. तब से अब तक दोनों देशों के बीच आपसी कड़वाहट जारी है. यूनुस के कार्यकाल में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हमला हो रहे हैं. यूनुस की सरकार लगातार भारत विरोधी फैसले ले रही है.हाल ही में अपने चीन दौरे के दौरान यूनुस ने चिकन नेक पर सवाल उठाया था. यूनुस का कहना था कि भारत का चिकन नेक पर चीन का कब्जा होना चाहिए, जिसका भारत ने पुरजोर विरोध किया.ऐसे में इस मुलाकात से क्या संकेत है