दक्षिण कोरिया ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक मिसाल कायम की है. दक्षिण कोरिया में भारत की राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने बताया कि भारत और दक्षिण कोरिया के रिश्ते बहुत गहरे हैं. पिछले पांच सालों में देशों के बीच संबंध काफी अर्थपूर्ण रहे हैं. इससे दोनों देशों को बहुत फायदा हो सकता है. इसी के मद्देनजर दोनों देश मिलकर कोरोना महामारी की चुनौती का सामना कर सकते हैं. दोनों देशों के बीच इस बात पर सहमति है कि कोरोना से जंग में जरूरी जानकारी एक दूसरे से साझा की जाएगी.