दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक पेटीएम कर्मचारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. इसके साथ ही कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्या 29 हो गई है. पेटीएम के जिस कर्मचारी को कोरोना को हुआ है वह हाल ही में इटली से छुट्टी मना कर लौटा था. पेटीएम ने दो दिन तक नोएडा और गुड़गांव ऑफिस बंद रखने की जानकारी दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 16 लोग इटली के नागरिक हैं. सरकार कह रही है कि घबराएं नहीं सतर्क रहें और एहतियात बरतें. एम्स दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने NDTV से बात करते हुए कहा कि भारत में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए नया वैक्सीन विकसित करने की क्षमता है.