दिल्ली चुनावों से पहले तो रेडियो विज्ञापन में केजरीवाल हर दिन कई बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते सुनाई देते थे, लेकिन आखिरकार दिल्ली के रामलीला मैदान में असल में शपथ लेते दिखाई भी दिए। पांच साल तक दिल्ली में ही रहेंगे और काम करेंगे, इस संदेश के साथ। 49 दिन की पिछली पारी के तजुर्बे के साथ केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनके वादों के लिए समय सीमा तय न की जाए, वह सभी वादे पूरे करेंगे।